रीवा : कट्टा कारतूष के साथ शहर का नामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

रीवा / Rewa News : सिटी कोतवाली पुलिस ने दो शतिर बदमाशो को पिस्टल कारतूष के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आदित्य प्रताप;

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

रीवा : कट्टा कारतूष के साथ शहर का नामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

रीवा / Rewa News : सिटी कोतवाली पुलिस ने दो शतिर बदमाशो को पिस्टल कारतूष के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि फ़रियादी कमल सिंह लोनिया निवासी जयस्तम्भ चौक रीवा से गुण्डा गर्दी से अबैध पैसों की माँग करने व पैसे न देने पर मोनू सिंह उर्फ शिवम पुत्र अरुणेंद्र सिंह 32 वर्ष निवासी पीटीएस चौराहा थाना अमहिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया था। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में 294,323,327,506,34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया और उनकी तालाश की जा रही थी।

साथी के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने मोनू सिंह और उसके साथी आशीष सिंह लोनिया को पचमठा घोघर में घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान मोनू सिंह के पास से एक रिवाल्वर लोडेड कारतूस के साथ मिली है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

दर्ज है कई मामले

पुलिस गिरफ्त आये मोनू सिंह जिले का चर्चित शातिर आदतन अपराधी है। जिसके बिरुद्ध रीवा जिले के विभिन्न थानों में करीबन 3 दर्जन मारपीट, गुंडागर्दी, हत्या के प्रयास, लूट, आदि तरह के अपराध पंजीबद्ध हैं। इसी प्रकार से अपराधी आशीष लोनिया शातिर सटोरिया है, जो रीवा शहर में स्थान बदल-बदल कर सट्टा पर्ची व जुआं का अड्डा का संचालन करता था।

यह भी पढ़े :

रीवा : जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई , 15 पंचायतों को करोड़ों रुपये की रिकवरी की भेजी नोटिस

रीवा संभाग को मिली 42,140 डोज कोरोना वैक्सीन, जानिए किस जिले के खाते में कितने डोज़ आएं

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News