रीवा: 60 लोगों ने दी कोरोना को मात, 17 हुए संक्रमित, पढ़िए
रीवा। जिले में कोरोना से हल्की राहत मिली है। चार दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गई है। जिले में गुरुवार क ो 17 संक्रमित मिले हैं, जिनमें सीसीएफ की पत्नी भी शामिल हैं। राहत भरी खबर यह है कि 60 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में एक्टिव प्रकरणों का आंकड़ा 395 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 1574 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक 17 मरीज टै्रस किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज शहर के बताए जा रहे हैं, जिसमें वन विभाग के सीसीएफ की पत्नी भी शामिल हैं।
बता दें कि सोमवार को वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक भी कोरोना संक्रमित मिले थे, जिन्हे होम कोरेंटाइन कर दिया गया था। उनके संपर्क में आई उनकी पत्नी की जांच कराई जो आज संक्रमित बताई गई । कोरोना संक्रमित सभी मरीजों में कुछ को होम आइसोलेट एवं कुछ को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिले में 395 मरीज एक्टिव हैं, जिनका ईलाज किया जा रहा है।