एमपी मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना का रिजल्ट जारी, सतना से 3 का हुआ चयन
MP Mukhya Mantri Annadoot Yojana: मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना में सतना जिले के 28 सेक्टरों के लिए एक से अधिक युवाओं के आवेदन प्राप्त होने से प्रत्येक सेक्टरवार हितग्राहियों का चयन लाटरी द्वारा किया गया था।
MP Mukhya Mantri Annadoot Yojana: मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना में सतना जिले के 28 सेक्टरों के लिए एक से अधिक युवाओं के आवेदन प्राप्त होने से प्रत्येक सेक्टरवार हितग्राहियों का चयन लाटरी द्वारा किया गया था।
बता दें की जिनमें दो सेक्टर के चयनित हितग्राहियों द्वारा कार्य करने से इंकार करने और एक सेक्टर के चयनित हितग्राही का हैवी मोटर ड्राइविंग लायसेंस फर्जी पाये जाने पर तीन सेक्टरों के लिए नये हितग्राहियों का चयन बुधवार को शेष हितग्राहियों के बीच लाटरी डालकर किया गया।
मिली जानकारी के अँसुआर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने समिति सदस्यों जिला पंजीयक के पाटनकर, जिला प्रबंधक नान दिलीप सक्सेना, महाप्रबंधक सीसीबी सुरेशचन्द्र गुप्ता, सहायक खाद्य अधिकारी केएस भदौरिया, नागेन्द्र सिंह एवं संबंधित सेक्टर के शेष हितग्राहियों के बीच लाटरी पद्धति से 3 हितग्राहियों का चयन किय गया।
चयनित हितग्राहियों में सोहावल विकासखण्ड के सेक्टर क्रमांक 5 के लिए प्रहलाद कुमार पटेल, मैहर के सेक्टर क्रमांक 11 में उमेश कुमार चर्मकार और मझगवां के सेक्टर क्रमांक 16 के लिए माधव मिश्रा का चयन लाटरी पद्धति से किया गया है।
पूर्व के चयनित हितग्राहियों में सेक्टर न. 5 के शुभम सोनी और मझगवां के सेक्टर क्र. 16 के विजय कुमार कुशवाहा ने योजना में कार्य करने से इंकार कर दिया था जबकि मैहर के सेक्टर क्रमांक 17 के पुनीत कुमार पटेल के हैवी लाइसेंस की जॉच के दौरान सही नहीं पाया गया था।