रेल यात्रियों को राहतः आधा दर्जन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच, किस ट्रेन में कब से कब तक मिलेगी सुविधा जान लें

Railway News: यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया है।;

Update: 2023-02-02 11:08 GMT

यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। यह कोच स्थायी और अस्थायी रूप से रहते हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया है। जिससे पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) के हजारों यात्रियों को इसका फायदा मिल सकेगा। इसके साथ ही इन ट्रेनों में यात्रियों का दबाव भी कम होगा।

इन ट्रेनों में थर्ड एसी का अस्थायी कोच

पमरे द्वारा गाड़ी संख्या 20971 और 20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक तथा शालीमार से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक 1 अतिरिक्त अस्थायी वातानुकूलित तृतीण श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है। इस कोच के लगने से कोटा, बारां, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा के यात्रियों को सुविधा मिल जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 12495 और 12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर के मध्य चलने वाली सुपरफास्ट गाड़ी में बीकानेर से आज से 23 फरवरी तक तथा कोलकाता से 3 फरवरी से 24 फरवरी तक एक अतिरिक्त अस्थायी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है। जिससे भरतपुर के यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। गाड़ी संख्या 20471 और 20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी में बीकानेर से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक तथा पुरी से 8 फरवरी से 1 मार्च तक एक अतिरिक्त अस्थायी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है। जिससे सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा के यात्रियों को सुविधा होगी। गाड़ी संख्या 19608 और 19607 मदार-कोलकाता-मदार के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी में मदार से 6 फरवरी से 27 फरवरी तक तथा कोलकाता से 9 फरवरी से 2 मार्च तक 1 अतिरिक्त अस्थाई वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच लगाया जा रहा है। जिससे कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्यौहारी एवं सिंगरौली के यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

इनमें सामान्य श्रेणी का अस्थायी कोच

गाड़ी संख्या 12465 और 12466 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर के मध्य चलने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस में 1 मार्च तक तथा जोधपुर से 2 मार्च तक अतिरिक्त अस्थायी सामान्य श्रेणी कोच लगाया जाएगा। जिससे विक्रमगढ़ आलोट, चैमहला, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भवानीमंडी, राजगंजमंडी, दरा, डकनिया तलाब, कोटा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर एवं चैथ का बड़वारा के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 19666 और 19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी के मध्य चलने वाली गाड़ी में उदयपुर सिटी से कोच लगाया जा चुका है जो 28 फरवरी तक तथा खजुराहो से एक अतिरिक्त अस्थायी सामान्य श्रेणी का कोच लगाया गया है। जिससे पमरे के भरतपुर के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

Tags:    

Similar News