एमपी में कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए क्या है महत्वपूर्ण सूचना?

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की शरीरिक दक्षता परीक्षा 9 मई से;

Update: 2022-04-22 08:25 GMT

mppeb

MP Constable Physical Exam Dates: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक जनरल डुयूटी एवं आरक्षक रेडियों के कुल 6000 पदों पर भर्ती प्रकिया की जा रही है। जिसके तहत अगले चरण में शरीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी के तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई 2022 से 5 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 6ः30 बजे से आरंभ होगी।

पीईबी करा रहा परीक्षा

ज्ञात हो कि आरक्षक भर्ती के लिए मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा ऑनलाईन परीक्षा 8.01.2022 से 17.02.2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा का परीणाम 24 मार्च 2022 को ऑन लाइन घोषित किया गया था।

ऑनलाइन निकाले सूचना पत्र

ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर सकते है। पत्र में दिए गए डेट और स्थान पर शारीरिक प्रवीणता एवं दस्तावेज परीक्षण के लिए पहुचना होगा।

यंहा बनाए गए है फिजिकल टेस्ट सेंटर

भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, नाल परेड ग्राउड भोपाल, इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मूसाखडी, इन्दौर, ग्वालियर में परेड ग्राउंड, 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू ग्वालियर, जबलपुर में परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी जबलपुर, उज्जैन में महानंदा एरीना ग्राउंड देवास रोड उज्जैन तथा सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज बहेरिया सागर में आयोजित होगी।

Tags:    

Similar News