एमपी में 18527 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 9 दिसंबर से अपलोड होंगे अभ्यर्थियों के दस्तावेज

MP Primary Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करने जा रही है।

Update: 2022-12-02 13:26 GMT

MP Primary Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के लिए 18527 शिक्षको की भर्ती होनी है। इसके लिए 9 दिसंबर से उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपने ओरिजिनल दस्तावेज स्कैन कर पोर्टल में अपडेट कर पाएंगे।

दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि

राज्य सरकार द्वारा शासकीय प्राइमरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जानी है। भर्ती प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज स्कैन कर पोर्टल में अपडेट करना होगा। बताया गया है कि पोर्टल 9 दिसंबर से खुल जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार अपने समस्त दस्तावेज की ओरिजिनल प्रति लेकर ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करें। बताया गया है कि दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2022 निश्चित की गई है। इस दौरान सभी अभ्यर्थी अपने दस्तावेज अवश्य अपलोड करवा दें।

जारी होगी मेरिट लिस्ट

बताया गया है कि स्कूल शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग द्वारा की जाने वाली भर्ती के शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर है अभ्यार्थी अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। 9 दिसंबर के पहले लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

डीएलएड की मार्कशीट में उलझा मामला

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सितंबर में ली गई डीएलएड सेकंड ईयर की मार्कशीट नहीं जारी की गई है। जिससे छात्र परेशान है। छात्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वेबसाइट पर जारी प्रोफेशनल मार्कशीट के आधार पर उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। साथ ही छात्रों का कहना है कि 9 दिसंबर तक ओरिजिनल मार्कशीट भी उपलब्ध करवाएं। इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सेक्रेटरी श्रीकांत भनोठ ने आश्वासन दिया है कि हर हाल में छात्रों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। शुक्रवार को बैठक मे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि छात्र परेशान न हो बहुत जल्दी मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News