एमपी में नहीं थम रहा बारिश का दौर, अगले 72 घंटों के लिए इन 32 जिलों में अलर्ट जारी!

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनना है।;

Update: 2022-09-21 10:42 GMT

Weather Update

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनना है। मंगलवार से प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत सीधी, इंदौर, ग्वालियर, सागर, दमोह, मंडला, मलाजखंड, गुना, खजुराहो और शिवपुरी इलाको में झमाझम बारिश शुरू हो गई है।

इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों यानी अगले तीन दिन तक 32 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट  (MP Weather Alert) जारी किया है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एमपी में इस सीजन में अब तक साढ़े 44 इंच औसत बारिश हो चुकी है। बता दें यह यह सामान्य से 22% ज्यादा है। लेकिन बुंदेलखंड-बघेलखंड समेत राज्यके कुछ इलाकों में एवरेज से कम बारिश ने चिंता बढ़ा रखी है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इन इलाको में अगले कुछ दिन बारिश के आसार हैं। ऐसे में सूखा ग्रस्त इन इलाको को राहत मिलने के आसार हैं। 

इन जिलों में अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में बना वेदर सिस्टम 23 सितंबर तक प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश कराएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के साथ बघेलखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

प्रदेश के जिन 32 जिलों में आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योरपुरकलां, कटनी, छिंदवाड़ा, रीवा, सीधी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, हरदा और नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, अशोक नगर, गुना, शामिल हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, पन्ना, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, सिवनी, कटनी और भिंड में भारी बारिश (Heavy Rainfall ALert) यानी ढाई इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है।

Tags:    

Similar News