MP को रेलवे की सौगात, चलेगी एक और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी के रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ
MP Railway News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है।;
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के बाद अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दानापुर- सिकंदराबाद-दानापुर के मध्य दो-दो ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है ।
गाडी संख्या 03225 दानापुर से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप दिनांक 16.03.2023 एवं 23.03.2023 को दानापुर स्टेशन से 20:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 07:00 बजे, कटनी 08:35 बजे जबलपुर 10:00 बजे इटारसी 13:35 बजे और तीसरे दिन 04:40 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद से दानापुर स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप दिनांक 19.03.2023 एवं 26.03.2023 को सिकंदराबाद स्टेशन से 10:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 01:15 बजे जबलपुर 04:35 बजे, कटनी 06:15 बजे सतना 07:50 बजे और दूसरे दिन 19:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरटी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
रेलगाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर सतना कटनी जबलपुर इटारसी. नागपुर, बल्लारशा सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम, पेसीजन एवं फास्ट रुकेंगी।