होली में रेलवे ने विंध्य को दी सौगात, मुंबई से होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी, जानें
Prayagraj Mumbai Holi Special Train: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।;
Prayagraj Mumbai Holi Special Train: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन (Railway Department) द्वारा होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनस - प्रयागराज (Prayagraj Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे विंध्य समेत मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विंध्य के सतना जिले में भी इसका हॉल्ट दिया गया है।
टाइम टेबल और स्टॉपेज
बता दें की यह गाड़ी 'पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है:
गाड़ी संख्या 04115 प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.03.23, 13.03.23 एवं 20.03.23 प्रत्येक सोमवार प्रयागराज स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान कर सतना 21.05 बजे, कटनी 22.20 बजे जबलपुर 23.30 बजे, अगले दिन इटारसी 03.25 बजे एवं 14. 55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.03.2023, 14.03.2023 एवं 21.03.2023 प्रत्येक मंगलवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 16.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 05.40 बजे, जबलपुर 09.00 बजे, कटनी 10.28 बजे सतना 12:30 बजे, मानिकपुर 14.23 बजे और 16.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुँचेगी।
काच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच रहेंगे।
रेलगाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।