दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि रेलवे ने बढ़ाई
यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेल प्रशासन ने दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इस ट्रेन का संचालन दादर-गोरखपुर-दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन किया जा रहा है।;
यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेल प्रशासन ने दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इस ट्रेन का संचालन दादर-गोरखपुर-दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन किया जा रहा है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति व बीना स्टेशन से होकर गुजरती है।
यह मिला एक्सटेंशन
रेलवे सूत्रों के अनुसार वर्तमान में इस ट्रेन का संचालन दादर से गोरखपुर के माध्य सप्ताह में चार दिन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी 2023 तक और गोरखपुर से दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलाई जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 2 मार्च 2023 तक अपने निर्धारित दिन व समय सारिणी के अनुसार संचालित होती रहेगी।
सप्ताह में चार दिन होता है संचालन
दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01027 स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक संचालित होगी। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दादर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 14.15 बजे दादर स्टेशन से रवाना होने के बाद अगले दिन 1.05 बजे हरदा, 2.25 बजे इटारसी, 4 बजे रानी कमलापति, 6.45 बजे बीना पहुंचेगी। जबकि तीसरे दिन 2.45 बजे यह ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। वहीं गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01028 का संचालन 2 मार्च 2023 तक होगा। यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलती है। प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से यह प्रस्थान करेगी।
इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन
दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणासी, औनिहार, मऊ, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन कुल 17 कोचों की रहती है जिसमें 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी शामिल हैं।