रेलवे ने शुरू की माया नगरी मुंबई के लिए एक और एक्सप्रेस ट्रेन, एमपी के हजारो रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ

रेलवे ने यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Update: 2023-04-09 08:16 GMT

Indian Railways

Samastipur Lokmanya Tilak Teminus Summer Special Train: बिहार समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी। इससे मध्य प्रदेश के कई जिलों के हजारो रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 04, 11, 18 एवं 25 मई तथा 01 एवं 08 जून 2023 (गुरुवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी से 00.20 बजे इटारसी पहुँचकर 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05, 12, 19 एवं 26 मई तभा 02 एवं 09 जून (शुक्रवार) को समस्तीपुर स्टेशन 1 से 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे इटारसी पहुँचकर 20.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 07.40 'बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन

इस गाड़ी में 06 यातानुकूलित तृतीय श्रेणी, ०६ शयनयान श्रेणी, OS सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 122 एलएच बी कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, 'सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags:    

Similar News