Railway News: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे ने कैंसिल की यह ट्रेनें, कुछ रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

Train Canceled: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। त्योहारी सीजन के पहले ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।;

Update: 2023-09-22 09:30 GMT

रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। त्योहारी सीजन के पहले ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। ऐसे में यदि आप आगामी दिनों में ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो आपको यह जान लेना बेहद आवश्यक है कि किन ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कौन सी रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होकर जाएंगी।

5 से 15 दिन तक कैंसिल रहेंगी ट्रेन

रेलवे द्वारा कुछ रेलगाड़ियों को 5 से 15 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है। जिसका असर दो लाख रेल यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे द्वारा उन्हें टिकट का पैसा रिफंड किया जा रहा है किंतु अन्य ट्रेनों में भी रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पडेगा। विभिन्न स्थानों पर हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के कारण लगभग 20 ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं। झांसी में यार्ड रिमॉडलिंग, कटनी-जबलपुर क्षेत्र में भी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के कारण भी ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

रेलवे ने गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को 30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके चलते गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 5 अक्टूबर तक रैक के अभाव में निरस्त रहेगी।

4 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जिसके चलते गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर तक रैक के अभाव में निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितम्बर और 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई हैं इसके कारण गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 3 और 5 अक्टूबर रैक के अभाव में निरस्त रहेगी।

इन रेलगाड़ियों का रूट परिवर्तित

रेलवे ने कुछ रेलगाड़ियों का रूट भी डायवर्ट किया है। जिसमें गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटरसी के रास्ते होकर जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक इटारसी-नागपुर-गोंदिया-दुर्ग होकर दौड़ेगी।

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन 2 अक्टूबर को वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर चलेगी।

गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 सितम्बर को वायदा गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितम्बर को वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-गढ़वा रोड होकर संचालित होगी।

Tags:    

Similar News