एमपी के सीधी में छात्रा से अश्लील बातें करने वाला प्राचार्य निलंबित

Sidhi MP News: छात्रा से मोबाइल पर अश्लील बातें करने वाले प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।;

Update: 2022-04-30 14:45 GMT

Sidhi MP News: छात्रा से मोबाइल पर अश्लील बातें करने वाले प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यकाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी मझौली कार्यालय नियत किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर के प्रस्ताव के बाद लोक शिक्षण संचालनालय रीवा द्वारा की गई है। गौरतलब है कि शाउमावि खड्डी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह 12 वीं में अध्ययनरत छात्रा से अश्लील बातें किया करते थे। इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ थाने में छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी प्राचार्य को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। प्राचार्य फिलहाल जमानत पर रिहा है।

बार-बार करता था फोन

बताया गया है कि प्राचार्य छात्रा को बार-बार फोन किया करता था। छात्रा द्वारा इस संबंध में प्राचार्य को कई बार मना किया गया। लेकिन प्राचार्य नहीं माना। तंग आकर छात्रा द्वारा इस संबंध में अपने परिजनां से शिकायत की गई। जिस पर परिजनां ने आईजी, कलेक्टर, एसपी, जिला शिक्षा अधिकारी से प्राचार्य के संबंध में शिकायत की गई। फलस्वरूप बीते दिवस लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्राचार्य को निलंबित करने संबंधी आदेश जारी किया गया।

Tags:    

Similar News