सतना के दीप कुमार से प्रधानमंत्री मोदी ने की चर्चा, दीप बोलें - पीएम की बातों में अपनापन झलक रहा था

अन्नोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना के हितग्राही से वर्चुअली जुड़कर बात की। सतना जिले के कोठी वार्ड-13 के निवासी हितग्राही दीप कुमार कोरी ने प्रधानमंत्री से बात किया।;

Update: 2021-08-07 12:23 GMT

सतना। अन्नोत्सव (Annotsav) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना के हितग्राही से वर्चुअली जुड़कर बात की। सतना जिले के कोठी वार्ड-13 के निवासी हितग्राही दीप कुमार कोरी ने प्रधानमंत्री से बात किया। प्रधानमंत्री ने दीप कुमार से हालचाल पूछने के साथ ही काम के बारे में जानकारी ली। वहीं श्री मोदी ने खाद्यान्न में बिचौलिये के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री से बात करने के बाद दीप कुमार कोरी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री बात कर पूछ रहे थे उससे एक अपनापन लगता है।

पीएम ने पूछा क्या करते हैं दीप कुमार?

वक्त था प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुडते हुए सतना जिले के कोठी नगर परिषद के वार्ड क्रमाक-13 निवासी दीप कुमार कोरी से बात की। बात की शुरूआत में प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या करते हैं दीप कुमार। जिस पर दीप कुमार ने उत्तर देते हुए बताया कि उनका मुख्य काम मजदूरी है। साथ में रात के समय बच्चो को कोंचग तथा स्वयं भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। जिस पर प्रधानमंत्री का कहना था कि लगे रहिए सफलता अवश्य मिलेगी।

राशन दुकान से क्या-क्या मिलता है : मोदी

प्रधानमंत्री ने दीप कुमार से अगला सवाल पूछा कि क्या राशन दुकान से क्या-क्या मिलता है बिचौलियों के कारण कोई परेशानी तो नही हो रही है। जिस पर दीप कुमार ने कहा कि उन्हे खाद्यान्न के अलावा एक किलो नमक, शक्कर और 2 लीटर केरोसिन मिलता है। कोरोना काल में मिलने वाला निःशुल्क राशन मिला है।

प्रभारी मंत्री रहे मौजूद

अन्नोत्सव कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह के साथ ही सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसनी धर्मवीर सिंह के साथ ही भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने योजना के लाभार्थियों को 10-10 किलो खाद्यान्न का थैला वितरित किया। साथ ही प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद गरीब की थाली खाली न रहे। चाहे कोरोना जैसी महामारी ही क्यों न हो। वही सांसद गणेश सिंह ने लोगो को खाद्यान्न से भरा झोला देते हुए कहा कि सरकार को हर गरीब की चिंता है। भोजन के साथ सरकार आवास की भी व्यवस्था कर रही है।

Tags:    

Similar News