एमपी में अमूल दूध के बढ़े दाम, अब कितने रुपए लीटर मिलेगा जान लें

Amul Milk New Price: मध्यप्रदेश में भी अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब इस कंपनी का आधा लीटर दूध पाने के लिए 1 रुपए ज्यादा खर्च करना होगा। जबकि एक लीटर दूध के दाम 3 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।

Update: 2023-02-03 10:51 GMT

मध्यप्रदेश में भी अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब इस कंपनी का आधा लीटर दूध पाने के लिए 1 रुपए ज्यादा खर्च करना होगा। जबकि एक लीटर दूध के दाम 3 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही अमूल गोल्ड, शक्ति और ताजा मजा वैरायटी का दूध भी महंगा हुआ है। शुक्रवार से नए रेट लागू कर दिए गए हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अमूल दूध के दामों में इजाफा किया गया है।

अमूल दूध की नई कीमत

अमूल के अधिकारियों की मानें तो सबसे ज्यादा दाम अमूल गोल्ड के बढ़ाए गए हैं। अब एक लीटर वाला अमूल गोल्ड का पैकेट लोगों को 64 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके दाम में तीन रुपए का इजाफा किया गया है। जबकि इसके पूर्व यह 61 रुपए में मिलता था। इसी वैरायटी का आधा लीटर का पैकेट 31 से बढ़कर 32 रुपए हो गया है। इसमें 1 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही अमूल चाय मजा का एक लीटर का पैकेट अब 52 रुपए में मिलेगा। इसमें दाम तीन रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके पूर्व यह 49 रुपए में लोगों को मिलता था।

छोटे पैकेटों के नहीं बढ़े दाम

अमूल दूध के केवल बड़े पैकेटों के दाम बढ़ाए गए हैं। जबकि छोटे पैकेट लोगों को पूर्व निर्धारित दाम पर ही उपलब्ध होंगे। अमूल के गोल्ड 160 एमएल और अमूल स्लिम एंड ट्रिम 190 एमएल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। इनके पूर्व निर्धारित रेट क्रमशः 12 और 10 रुपए पर ही लोगों को मिल सकेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रोजाना तकरीबन 3 लाख लीटर अमूल दूध की खपत होती है। इंदौर में सबसे ज्यादा सवा लाख लीटर दूध खपता है। जबकि भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में 50 से 80 हजार लीटर के बीच दूध की बिक्री होती है। भोपाल में पैक्ड दूध की तुलना में खुले दूध की बिक्री ज्यादा होती है। खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन होती है। जबकि पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। औसतन 3 लाख लीटर दूध प्रतिदिन बिकता है। जबकि अमूल की खपत 80 हजार लीटर है।

Tags:    

Similar News