एमपी में बेपटरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था: एम्बुलेंस नहीं मिली तो हाथठेले से बीमार पिता को अस्पताल ले गया मासूम बेटा, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की यह घटना पूरे राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है.;
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था इस कदर चरमराई हुई है कि अब मासूम से बच्चे को अपने बीमार पिता को अस्पताल पहुंचाने के लिए हाथठेले को धकेलना पड़ा. मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जो विंध्य के सिंगरौली जिले की है.
तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा अपने बीमार पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा है, वह भी हाथठेले में.
मामला सिंगरौली जिले के कोतवाली कस्बे का बताया जा रहा है. जहां बलियारी इलाके में रहने वाले शाह परिवार के एक सदस्य की तबियत अचानक से बिगड़ गई. पत्नी ने कई बार 108 पर एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन वह भी नहीं मिल पाई. तब जाकर उस व्यक्ति के 6 वर्षीय मासूम बेटे ने बीमार पिता को हाथ ठेले पर लिटाया और तीन किमी दूरी तय कर सरकारी अस्पताल पहुंचा.
ऐसा नजारा देख कई लोगों का मन पसीजा होगा, कई लोगों ने अपने-अपने मोबाइल पर तस्वीरें ली होंगी... लेकिन किसी ने भी उसकी मदद करने की कोशिश भी नहीं की.
बहरहाल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिम्मेदार चुप्पी साध चुके हैं और सिंगरौली का जिला प्रशासन मामले की जांच का आदेश जारी कर चुका है, जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम डीपी वर्मन को सौंपी गई है.