एमपी में खाद्य विभाग के लिए पुलिस करेगी मुखबिरी, बताएगी कहां बन रहे सड़े समोसे व अन्य सामग्री

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में अब दूषित सामग्रियां परोसने वालों की खैर नहीं। खाद्य विभाग के लिए पुलिस द्वारा अब मुखबिरी की जाएगी।;

Update: 2023-05-13 10:41 GMT

मध्यप्रदेश के भोपाल में अब दूषित सामग्रियां परोसने वालों की खैर नहीं। खाद्य विभाग के लिए पुलिस द्वारा अब मुखबिरी की जाएगी। पुलिस कर्मियों द्वारा यह पता लगाया जाएगा कि किन दुकानों में सड़े समोसे तैयार हो रहे हैं, इसके साथ ही अन्य दूषित सामग्रियों की मुखबिरी भी की जाएगी। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम आसानी से वहां पहुंच जाएगी और विक्रेताओं पर कार्रवाई हो सकेगी।

खाद्य विभाग हुआ सक्रिय

देश में ईट राइट चैलेज में दूसरे नंबर पर आने के बाद भोपाल में खाद्य विभाग अब ज्यादा सक्रिय हो गया है। खाद्य पदार्थों के साथ ही साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाने लगा है। पुलिस भी अब खाद्य विभाग के लिए सूचना देने का काम करेंगे। पुलिस के पास थाना क्षेत्र की छोटी से छोटी सूचना रहती है और पुलिसकर्मी मैदानी स्तर पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ऐसे में खाद्य विभाग को दूषित सामग्री परोसने की जानकारी पुलिसकर्मियों द्वारा दी जाएगी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आसानी से खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा सकेगी। अब तक खाद्य विभाग लोगों की शिकायतों और हर दिन के टारगेट के अनुसार ही सैंपलिंग कर पाता है। किंतु अब पुलिस की मदद से खाद्य विभाग टीम की मुश्किलें आसान हो जाएंगी।

अभी यह है व्यवस्था

खाद्य विभाग की टीम पहले तो सीधे आने वाली और सीएम हेल्प लाइन पर फूड से संबंधित आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करती है। केन्द्र सरकार और विभाग द्वारा तय किए गए टारगेट के अनुसार दिन में अलग-अलग जगहों से सैंपल लिए जाते हैं। इसके अलावा एक मोबाइल वैन भी संचालित होती है। जो पूरे संभाग के लिए रहती है। ऐसे में यह निश्चित दिन पर ही किसी शहर के लिए संचालित हो पाती है। लोगों द्वारा 10 रुपए देकर मौके पर ही सैंपल की जांच कराई जा सकती है। इस वैन में एक अधिकारी भी रहता है।

पुलिस की सूचना पर यहां की कार्रवाई

भोपाल के बजरिया इलाके में दो दिन पूर्व ही पुलिस की सूचना पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। सड़े-गले और गंदगी के बीच बन रहे समोसों की फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता हासिल की गई। इस संबंध में खाद्य अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के मुताबिक बजरिया स्टेशन पर सडे़-गले समोसे बनाने की सूचना पुलिस द्वारा दी गई थी। जिस पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से कई तरह की सूचनाएं मिलने लगी हैं। इससे अवैध रूप से फूड का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में मदद मिल रही है। गंदगी के बीच खराब खाद्य पदार्थ बनाने वालों पर ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News