एमपी के 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को पीएम मोदी देगें बड़ा तोहफा
29 मार्च को पीएम मोदी 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह-प्रवेश कराएंगे।;
MP News: आगामी 29 मार्च का दिन एमपी के 5 लाख 21 हजार परिवार के लिए सौगात लाने वाला है। जब हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत वर्चुअल गृह-प्रवेश करायेंगे। प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं। जानकारी के तहत वर्ष 2021-22 में 5 लाख 41 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं।
2024 तक पक्का घर देने का है लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध कराए जाने की सोच एमपी के सीएम शिवराज सिंह की सोच है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिये प्रदेश में इस योजना में तेजी से कार्य किया जा रहा है और जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आये हैं।
2016 में शुरू हुई थी योजना
भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल, 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना देश में शुरू की गई। इसमें सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2024 तक पक्का आवास दिए जाने की योजना बनाई गई थी। जिसमें सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं शमिल की गई है।
ऐसे होता है चयन
जानकारी के तहत इस योजना में हितग्राही का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना की सर्वे सूची के आधार पर किया जाता है। योजना में समतल क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को 01 लाख 20 हजार रुपये प्रति आवास एवं आईपीए जिलों में 01 लाख 30 हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं। साथ ही शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रुपये अतिरिक्त रूप से दिये जाते हैं। मनरेगा योजना में आवास के हितग्राही को 90 से 95 दिन की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है।
आवास प्लस की शुरूआत
सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना-2021 की सर्वे सूची में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के लिये आवास प्लस योजना शुरू की गई है। इसमें प्रदेश में छूटे हुए 31 लाख 36 हजार परिवारों का नाम जोड़ा गया है। नवाचार में पूरे प्रदेश में अभी तक 2731 ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है, जिनमें से 1668 ग्रामों के सर्वांगीण विकास की विस्तृत कार्य-योजना बनाई जा चुकी है।