PM Fasal Bima Yojana In MP: लिस्ट जारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बड़ा अपडेट...एमपी के किसान तुरंत ध्यान दे
PM Fasal Bima Yojana In Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana MP) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.;
PM Fasal Bima Yojana In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana MP) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. PM Fasal Bima Yojana का लाभ 31 जुलाई तक किसान ले सकते हैं. किसानों को ऐसे संकट से राहत देने और बर्बाद हुई फसल की भरपाई हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरूआत की गई है. इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था.
किसान फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन कराना अनिवार्य होगा। योजना से जुड़ी शर्तें दस्तावेज़ या पूरी प्रक्रिया (MP Fasal Bima kab Milega) को समझना चाहते हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे है.
MP Fasal Bima Last Date 2023
मध्य प्रदेश के लिए फसल बीमा योजना 2023 की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी किसानों को किसी भी राज्य स्तरीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्था से संपर्क करना होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता
- इस योजना के तहत देश के सभी किसान पात्र हो सकते है ।
- इस योजना के तहत आप अपनी ज़मीन पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है।
- योजना में रजिस्ट्रेशन वह किसान भी करा पाएंगे, जो लीज या किरए की भूमि पर खेती करते हैं।
- देश क उन किसानो का इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा। जो पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो ।
आवेदन हेतु डाक्यूमेंट्स
आवेदन करने वाले किसान का आईडी कार्ड, जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी।
पासपोर्ट साइज फोटो
- अगर खेती की जमीन आपके नाम है तो इसका खसरा नंबर, खाता नंबर के पेपर साथ में रखें। अगर जमीन आपके नाम पर नहीं है और किराए या लीज पर है तो उसका एग्रीमेंट (नोट: इसमे भी खेत का खसरा नंबर और खाता नंबर होना चाहिए)।
- किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख
- खेत में फसल की बुवाई की गई है, इसका सुबूत पेश करना होगा।
- फसल की बुवाई साबित करने के लिए किसान पटवारी या सरपंच से पत्र लिखवा सकते हैं।
- बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी
- फसल का नुकसान होने पर मुआवज़े की रकम सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।