एमपी के सीधी में 2000 रूपये की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप, किसान से ले रहा था रूपये

रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) ने रिश्वत लेते की कार्रवाई

Update: 2022-04-19 13:12 GMT

Sidhi Patwari Trap News: जमीन का नक्शा तरमीन करने के एवज में किसान से 2000 रूपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी बृजनंदन दास साकेत को लोकायुक्त रीवा ने ट्रेप किया है। उसके खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

यह था मामला

सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र के मढ़ा गावं निवासी छोटे लाल पटेल ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत किया था कि उसे हल्का का पटवारी बृजनंदन दास साकेत जमीन के कागजात बनने के लिए रूपये मांग रहा है। आवेदन के आधार पर लोकायुक्त एसपी ने इसकी जांच करवाई और टीम बनाकर रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

किराए के घर में हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि पटवारी बृजनंदन साकेत रामपुर नैकिन में किराए का कमरा लेकर रहता है। जहां मंगलवार को लोकायुक्त की टीम पहुची और जैसे ही किसान ने उसे 2000 रूपये थमाए तो लोकायुक्त ने उसे पकड़ लिया। किसान का कहना था कि वह पूर्व में 1000 रूपये दे चुका था इसके बाद भी पटवारी उसे पैसों के लिए परेशान कर रहा था। 

Tags:    

Similar News