एमपी के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, कौन से स्टेशन हैं शामिल जान लें
एमपी में रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे स्टेशनों में विकास कार्य कराए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा।
एमपी में रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे स्टेशनों में विकास कार्य कराए जाएंगे। रेल मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इस योजना के तहत झांसी मंडल के 16 स्टेशनों का विस्तार और विकास कार्य कराए जाने के लिए चिन्हित किया गया है।
इन रेलवे स्टेशन का नाम शामिल
झांसी मंडल से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत प्रथम चरण में उच्चीकरण के लिए 16 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं। जिनमें मुरैना, बांदा, चित्रकूट, महोबा, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, हरपालपुर, श्योपुर कला और ओरछा शामिल हैं। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए टेक्निकल कंसलटेटिव एजेंसी को हायर किया जा रहा है। जल्द ही इन स्टेशनों में विद्युत, पार्किंग, वेटिंग एरिया, लैंड स्केपिंग जैसे क्षेत्रों में विस्तार के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
यह होंगे विकास कार्य
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सभी चयनित रेलवे स्टेशनों के फसाड में सुधार किया जाएगा। जिसमें प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, उच्च स्तरीय प्रकाश व्यवस्था, स्टेशन वेटिंग हाल का विस्तार, स्टेशन पर उपलब्ध अनुपयोगी स्थान को जोड़ते हुए एग्जीक्यूटिव लाउंज का विस्तार, अप्रोच सड़क का चैड़ीकरण, पैदल चलने वाले लोगों के लिए रास्ता, प्रकाश व्यवस्था के साथ पार्किंग क्षेत्र, स्टेशनों की लैंड स्केपिंग, भू-निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया के प्रत्येक तरफ साइनेज आदि के कार्य होंगे।
यह भी हो सकते हैं बदलाव
उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक स्टेशन की दूसरी एंट्री के लिए सिटी प्लानर के अनुसार दूसरी एंट्री और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पार्सल, वेटिंग हाल, बोर्ड के दिशा निर्देशों अनुसार दिव्यांगजन सुविधाएं, रिटायरिंग रूम, प्लेटफार्म, महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त शौचालय, नई सुविधाओं के निर्माण के लिए भविष्य में नए भवन की आवश्यता, भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर रुफ प्लाजा, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड तथा फसाड लाइटिंग, दूरसंचार विभाग के निर्देशों के अनुसार वाई फाई का प्रावधान भी किया जाएगां