पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर

पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर पन्ना: मानवता को शर्मसार करने वाला मामला;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर

पन्ना: मानवता को शर्मसार करने वाला मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आया है. जहां दो छोटे भाइयों ने अपने ही बड़े भाई का कुल्हाड़ी से हाथ काट डाला।

एक साथ में छोटे से बड़े होने तक तीन सगे भाइयों ने एक दूसरे का बहुत ख्याल रखा। बड़े भाई ने जिस हाँथ से छोटे भाइयों को खिलाया उसे ही छोटे भाइयों ने काट डाला।

अपहरण हुए 3 साल के मासूम को बचाने के लिए नॉनस्टॉप चली ट्रेन, फिर….: MP NEWS

जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के महुआडोल गांव की बताई जा रही है। जमीनी विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई का हाथ काट डाला. गंभीर रूप से घायल अवस्था में बड़े भाई को पन्ना से रीवा जिले के मेडिकल कॉलेज रेफर में रेफरकर दिया गया।

पुलिस ने छोटे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही दोनों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है ।

भाजपा का वादा, हर व्यक्ति को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन…

कम उम्र की लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाने वाले रिटायर्ड समिति प्रबधंक को महिलाओ ने ऐसा सबक सिखाया की सुनकर हो जाएंगे हैरान. : MP NEWS

रीवा : झोले में शराब की बोतलें लेकर गली-गली बेंच रहे, पढ़िए पूरी खबर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News