सतना: 6 पंचायत सचिवों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी

Satna MP News: सतना जिला पंचायत CEO ने 6 सचिवों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किये गये हैं।;

Update: 2022-12-28 13:11 GMT

MP Satna News: एमपी के सतना (Satna) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (zila Panchayat CEO) डॉ परीक्षित झाड़े (Dr Parikshit Jhade) द्वारा जनपद अमरपाटन की ग्राम पंचायतों में पदस्थ 6 सचिवों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किये गये हैं।

इनमें जनपद पंचायत अमरपाटन की ग्राम पंचायत देवमउ दलदल के सचिव शिवभान सिंह, ग्राम पंचायत बेला के सचिव बीरेन्द्र साहू, ग्राम पंचायत डिठौरा के तत्कालीन सचिव करुणाशंकर शुक्ला, ग्राम पंचायत ककलपुर के तत्कालीन सचिव शिवदास साकेत एवं रामानंद सिंह तथा ग्राम पंचायत झिन्ना के तत्कालीन सचिव बीरेन्द्र साकेत के विरुद्ध न्यायालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत सतना के समक्ष चल रहे प्रकरणों में एक वार्षिक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश पारित किये गये हैं।

Tags:    

Similar News