एमपी: 6 साल से नहीं हुआ आदेश का पालन! स्थायी कर्मियों को नियमित करने की उठी मांग

मध्य प्रदेश के लिए कार्य कर रहे चतुर्थ श्रेणी के कार्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

Update: 2023-06-13 03:34 GMT

मध्य प्रदेश के लिए कार्य कर रहे चतुर्थ श्रेणी के कार्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले सात अक्टूबर 2016 को आदेश जारी किया था कि शासकीय विभागों के रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थायी कर्मी के रूप में विनियमित किए गए दैनिक वेतन भोगी को नियमित नियुक्ति दी जाए। लेकिन विभागों में पदस्थ नौकरशाही ने विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त होने के बावजूद भी स्थायी कर्मी के रूप में विनियमित किए गए कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति नहीं दी।

बता दें की मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री को पत्र सौंपकर मांग की कि समस्त विभागों के रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थायी कर्मी के रूप में भी विनियमित किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अति शीघ्र नियमित नियुक्ति दी जाए। अब देखना यह होगा की मंत्री जी कितने जल्दी इसको एक्शन लेते हैं और कब तक कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति दी जाती है। 

Tags:    

Similar News