मध्यप्रदेश की राजनैतिक फिजा में एक बार फिर जल्द ही आने वाला है उबाल

भोपाल। एक लोकसभा एवं तीन विधानसभा सीटों में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश की राजनैतिक फिजा एक बार फिर उबाल जाएगा। जल्द उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग, चुनाव आयोग, ने खंडवा लोकसभा एवं पृथ्वीपुरए रैगांव और जोबट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।;

Update: 2021-06-17 23:44 GMT

भोपाल। एक लोकसभा एवं तीन विधानसभा सीटों में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश की राजनैतिक फिजा एक बार फिर उबाल जाएगा। जल्द उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग, चुनाव आयोग, ने खंडवा लोकसभा एवं पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

शुरू हुई तैयारियां

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओद्ध कार्यालय ने सात जिला कलेक्टरों को ऐसे अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा है जो एक ही स्थान पर तीन साल से पदस्थ हैं। इसके साथ गृह जिले में पदस्थ अधिकारियों को भी अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला की ओर से खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, निवाड़ी, सतना और आलीराजपुर कलेक्टर को उपचुनाव की तैयारी के लिए पत्र लिखा गया है। इसमें तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ उन अधिकारियों को हटाने के लिए लिखा है जो सीधे तौर पर चुनाव कार्य से जुड़े होते हैं। गृह जिले वाले अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया जाएगा।

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की वजह से रिक्त है। वहीं तीन विधानसभा सीट पृथ्वीपुर बृजेंद्र सिंह राठौर, रैगांव जुगल किशोरी बागरी और जोबट कलावती भूरिया के निधन से रिक्त है। मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी लोकसभा और विधानसभा के रिक्त स्थानों के लिए उपचुनाव कराए जाने हैं पर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मई में चुनाव आयोग ने उपचुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया था। स्थिति धीरे.धीरे नियंत्रण में आती जा रही है जिस कारण उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Similar News