Nursing College Admission: नर्सिंग कॉलेज में चाहिए एडमिशन तो इस तारीख तक अवश्य करें आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक

Nursing College Admission Last Date: जिन इच्छुक अभ्यर्थियों को नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन (Nursing College Admission) चाहिए वह आज ही आवेदन करने की अपनी तैयारी पूर्ण कर लें।

Update: 2022-08-31 08:59 GMT

Nursing College Admission Details In Hindi: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एमपीपीईबी (MPPEB) ने एक जरूरी सूचना जारी की है। इस सूचना के आधार पर आपको निश्चित करना है कि अगर शासकीय नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन (Nursing College Admission) चाहिए तो जल्दी से आवेदन कर दें। क्योंकि सितंबर के महीने में आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) पूर्ण होकर अगले महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन इच्छुक अभ्यर्थियों को नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन (Nursing College Admission) चाहिए वह आज आवेदन करने अपनी तैयारी पूर्ण कर ले।

कब से कब तक होगा आवेदन

Nursing College Admission Date: जानकारी के अनुसार प्रदेश के 6 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर रखी गई है। आवेदन में संशोधन 25 सितंबर तक हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार 17 और 18 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा मतलब 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा 9 बजे से शुरू होगी । परीक्षा का समापन 11 बजे होगा। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी।

इन जिलों में मिलेगा प्रवेश

Nursing Colleges In MP: मध्य प्रदेश के 6 जिलों में संचालित शासकीय नर्सिंग कॉलेजों (Govt. Nursing College) में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर जिले शामिल है। यहां शासकीय नर्सिंग कॉलेज का संचालन हो रहा है।

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 400 तथा अन्य सभी वर्गों के लिए 200 रुपए निर्धारित किया। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का 12वीं में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान विषय से पास होना आवश्यक है। साथ ही अंग्रेजी विषय में 45 प्रतिशत से ज्यादा अंक होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को 5 प्रतिशत अंक में छूट दी गई है।

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक दस्तावेज का उपयोग किया जाना है। फोटोयुक्त पहचान पत्र न होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News