अब हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के शिक्षक भी खरीदें टैबलेट, खाते में आएगी इतनी राशि

MP News: शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सत्र 2022-23 में माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को टैबलेट खरीदने को कहा गया था तो वहीं अब हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के शिक्षक भी टैबलेट क्रय करेंगे।;

Update: 2023-06-27 06:47 GMT

शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सत्र 2022-23 में माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को टैबलेट खरीदने को कहा गया था तो वहीं अब हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के शिक्षक भी टैबलेट क्रय करेंगे। इसके लिए भुगतान संबंधी कार्रवाई एम शिक्षा मित्र पर उपलब्ध टैब प्रतिपूर्ति माड्यूल के माध्यम से की जाएगी। विगत दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था।

एम मित्र एप में कराना होगा पंजीयन

जिन जिलों में वर्ष 2022-23 में स्वीकृत टैबलेट का जेमविड के द्वारा क्रयादेश जारी नहीं किया गया है, उन जिलों के द्वारा बिंदु क्रमांक-2 में उल्लेखित कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार टैबलेट का क्रय शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। बताया गया है कि सबसे पहले हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में कार्यरत समस्त विषयों के व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षकों, एम मित्र एप पर टैब प्रतिपूर्ति माड्यूल में टैबलेट क्रय हेतु रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद राज्य शिक्षा से निर्धारित न्यूनतम स्पेशिफिकेशन के अनुसार संबंधित शिक्षक द्वारा टैबलेट का क्रय किया जाएगा। खास बात यह है कि टैबलेट विक्रेता फर्म का जीएसटी नंबर अनिवार्य किया गया है। प्रति टैबलेट की राशि 10 हजार निर्धारित की गई है। बताया गया है कि टेबलेट क्रय के बाद टेबलेट में एम शिक्षा मित्र एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। वहीं एम शिक्षा मित्र एप के टैब प्रतिपूर्ति माड्यूल द्वारा क्रय किए गए टैबलेट का स्पेशिफिकेशन टैबलेट के द्वारा पढ़कर स्पेशिफिकेशन रिपोर्ट एप द्वारा जनरेट की जाएगी।

सत्यापन के बाद आएगी राशि

इतना ही नहीं विकासखण्ड स्तरीय समिति के द्वारा स्पेशिफिकेशन का सत्यापन किया जाएगा तथा टैबलेट का देयक एवं स्पेशिफिकेशन इत्यादि डाक्यूमेंट टैब प्रतिपूर्ति माड्यूल में अपलोड किया जाएगा। एमपीएसईडीसी के माड्यूल पर दर्ज देयक के परीक्षण के बाद 10 हजार रुपए की राशि शिक्षक के खाते में जारी की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले सत्र में भी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों ने शासन के निर्देश पर टैब तो खरीद लिया था लेकिन जिले के 40 फीसदी शिक्षक ऐसे हैं जिनके खाते में अब तक टैब की राशि ही नहीं पहुंची है वहीं इस संबंध में अधिकारी भी अपना गोल मोल जवाब दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News