गैंगस्टर-टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में मध्य प्रदेश सहित 8 राज्यों में NIA का छापा! पाकिस्तान से कनेक्शन मिला

NIA raids in 8 states including Madhya Pradesh in case related to gangster-terror funding: NIA ने 8 राज्यों में रेड मारी है;

Update: 2023-02-21 06:32 GMT

NIA raids in 8 states: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने मंगलवार 21 फरवरी को देश के 8 रज्यों में एक साथ छापेमारी की है. मामला टेरर और गैंगस्टर फंडिंग से जुड़ा हुआ है. मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को मिलाकर अबतक 72 ठिकानों में NIA ने रेड डाली है. वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबियों के अड्डों में भी NIA पहुंची है. 

NIA ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ कार्रवाई की है. NIA को पता चला है कि लॉरेंस और बवाना गैंग को पाकिस्तान से फंडिंग होती है. जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में होता है. बता दें कि  सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने भी हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी। NIA को रेड के दौरान कई जगह हथियार भी मिले हैं।

एमपी में NIA की रेड 

राजस्थान और पंजाब में NIA लारेंस, बंबीहा, बावना जैसे गैंगस्टर गिरोह के खिलाफ छापेमारी कर रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी NIA सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपियों के मदद करने वाले बदमाशों के घर पहुंची है. 

मध्य प्रदेश में NIA की टीम ने उज्जैन के नागदा में योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत के ठिकाने में दबिश दी है. बता दें कि पिछले साल मोहाली में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागने के मामले में मुख्य आरोपी दीपक रमदा के साथ योगेश और राजपाल भी शामिल थे। दीपक को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने ही पूछताछ में इन दोनों आरोपियों के नाम बताए थे।

NIA ने नागदा के रहने वाले योगेश और राजपाल को अरेस्ट कर लिया है. ये दोनों ही कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर आए हैं. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले बदमाश योगेश भाटी के घर में रुके थे. 


Similar News