गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर से मचा हड़कम्प, धौलपुर व ग्वालियर रेलवे स्टेशन में ली गई तलाशी

MP News: गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी।;

Update: 2023-02-21 06:21 GMT

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी। रेलवे कंट्रोल रूम को जब तक मामले की जानकारी हुई तब तक गाड़ी संख्या 12612 आगरा रेलवे स्टेशन क्रास कर गई थी। रेलवे द्वारा ट्रेन को आगरा और मुरैना के बीच धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। जहां ग्वालियर व आगरा की बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम पहुंची और ट्रेन के बोगियों की तलाशी ली गई। इस दौरान टीम को बम तो नहीं मिला किंतु तीन संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

तीन घंटे तक रुकी रही ट्रेन

ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद चेकिंग के दौरान तीन घंटे से ज्यादा समय के लिए ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर ही रोककर रखा गया। ट्रेन जब रात 11 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां भी बीडीएस टीम द्वारा लगभग 10 मिनट तक तलाशी ली गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित रहा। तलाशी के बाद ट्रेन में बम नहीं मिला जबकि धौलपुर आरपीएफ और जीआरपी ने दो संदेहियों को अपनी निगरानी में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

क्या है मामला

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को आगरा जाना था। उसने जांच टीम को बताया कि बीच रास्ते में दो लोग आपस में ट्रेन के अंदर बैग को लेकर लड़ रहे थे। इस दौरान एक ने दूसरे से यह कहा कि बैग के अंदर बम है और बैग सोहन यादव नामक युवक की सीट के नीचे रखकर वहां से निकल गया। जिसके बाद यह सूचना आग की तरह फैल गई। मामले की जानकारी जब रेलवे कर्मचारी को लगी तो उनके द्वारा इसकी जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई।

दहशत में रहे यात्री

गाड़ी संख्या 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सोमवार को चेन्नई के लिए शाम 4 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन शाम 5.33 बजे आगरा कैंट स्टेशन से निकली थी तभी कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। बताया गया है कि ट्रेन के एक कोच में काले रंग के बैग में बम होने की सूचना दी गई जिसकेा आगरा-ग्वालियर के बीच ब्लास्ट करने की प्लानिंग है। शाम 6.53 बजे ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन पहुंचना था। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस और जीआरपी एक्शन में आ गई। धौलपुर एसडीएम सुदर्शन सिंह तोमर के मुताबिक रेलवे की सिक्योरिटी स्तर पर सूचना मिली थी कि गाड़ी की लाइटिंग खराब हो गई है जिसे रोका गया है। बाद में यह सूचना मिली कि किसी ने बम की अफवाह फैलाई है। ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद यात्री दहशत में आ गए।

Tags:    

Similar News