₹700 करोड़ के बजट से MP में यहां बिछाई जा रही नई रेल लाइन, निजी जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेगा कई गुना मुआवजा, ड्रोन से सर्वे शुरू, जाने Full Info
MP New Rail Line: रेलवे नेटवर्क बढ़ाने की दिशा में मध्यप्रदेश में लगातार काम हो रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि मध्यप्रदेश में तीन रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है।;
Gwalior-Sheopur-Kota Rail Line: रेलवे नेटवर्क बढ़ाने की दिशा में मध्यप्रदेश में लगातार काम हो रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि मध्यप्रदेश में तीन रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के लिए 700 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। बताया गया है कि ग्वालियर से श्योपुर ब्रॉडगेज परिवर्तन में करीबन 2912 करोड़ों रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट पर वर्ष 2018 से काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने के लिए वर्क 2024 का अंतिम महीना निश्चित किया गया है। इस बार के बजट में 700 करोड़ रुपए इस ब्रॉडगेज लाइन के लिए दिया गया है।
कौन सा प्रोजेक्ट
ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के लिए 700 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम चल रहा है लेकिन बताया गया है कि सबलगढ़ से शिवपुर के बीच काम अटका हुआ है। बताया गया है कि ष्योपुर से कोटा के बीच नईरेल लाइन बिछाने का काम तेजी के साथ चल रहा। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष के बजट में ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के लिए 175 करोड़ रुपए दिए गए थे।
भू अधिग्रहण भी होगा पूरा
ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में बजट के अभाव में भू अधिग्रहण का काम रुका हुआ था लेकिन इस बार 700 करोड रुपए मिलने के बाद 20 हेक्टेयर का बाकी अधिग्रहण भी बहुत जल्दी कर लिया जाएगा। भू अधिग्रहण का काम सबलगढ़ से श्योपुर के बीच बकाया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के तहत सबलगढ़ स्टेशन कोड तिन्दोली हल्का में बनाने का काम शुरू हो चुका है। स्टेशन में मिट्टी का काम तेजी के साथ चल रहा है। योजना के अनुसार स्टेशन को काफी चौड़ा बनाया जाएगा।
2024 के अंतिम माह तक दौड़ेगी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत द्वारा बताया गया है कि नैरो गेज रेलवे लाइन का ब्रॉड गेज कन्वर्जन कार्य निर्धारित समय पर पूरा होगा। उन्होंने बताया कि 2024 मध्य तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और पैसेंजर जैसी ट्रेन दिसंबर आखिर महीने में दौड़ने शुरू हो जाएगी। इस बार के बजट में इस रेल लाइन के लिए विशेष ध्यान दिया गया है इसलिए माना जा रहा है कि कार्य समय पर पूरा हो पाएगा।