गेहूं उपार्जन के लिए किए गए नए प्रावधान, लाखो किसानों को मिलेगी सुविधा
MP Gehu Uparjan News: मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से इस वर्ष गेंहू का उपार्जन किया जाएगा।;
MP Gehu Uparjan News: उपार्जन निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से 15 मई तक होगा। गेंहू का उपार्जन सहकारी समितियों तथा स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि किसानों को खरीदी के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। पंजीकृत किसान उपार्जन केन्द्र का स्वयं चयन करके दिन एवं समय का स्लॉट ऑनलाइन बुक करेंगे। इसकी के आधार पर किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। जिन खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक नहीं होंगे वहाँ से किसानों को एसएमएस से खरीदी की सूचना दी जाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गेंहू देने के बाद उपार्जन प्रभारी तथा किसान के बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर खरीदी का बिल जारी होगा। सत्यापन की व्यवस्था पंजीकृत मोबाइल में भेजे गए ओटीपी अथवा बायोमेट्रिक डिवाइस से की जाएगी। वृद्ध एवं शारीरिक रूप से अक्षम किसान गेंहू बेचने के लिए किसी भी व्यक्ति को नामांकित कर सकते हैं।
सभी खरीदी केन्द्र में बायोमेट्रिक उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जा रहे हैं। पंजीयन के समय ही किसानों से आधार सीडेड बैंक खाते की जानकारी ल गई है। इस खाते में मोबाइल नम्बर भी जुड़ा होना आवश्यक है। आधार लिंक बैंक खाते में ही किसानों को उपार्जन के 48 से 72 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गेंहू का उपार्जन सहकारी समितियों तथा स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। इन्हें खरीदी केन्द्र पर अनाज के साफ-सफाई तथा ग्रेडिंग की व्यवस्था आउटसोर्सिंग के आधार पर करनी होगी।
अनाज को साफ करने का खर्च किसानों द्वारा वहन किया जाएगा। इसलिए खरीदी के समय किसान अच्छी गुणवत्ता का साफ-सुथरा गेंहू लेकर खरीदी केन्द्र में आएं। शासन द्वारा निर्धारित एफएक्यू गेंहू की ही खरीद की जाएगी। अमानक गेंहू खरीदने वाले केन्द्र प्रभारियों तथा समितियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
145208 किसानों ने कराया पंजीयन
रीवा संभाग के सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। गेंहू उपार्जन के लिए रीवा संभाग में एक लाख 45 हजार 208 किसानों ने पंजीयन कराया है। इसमें रीवा जिले में 49304, सतना जिले में 69102, सीधी जिले में 14487 तथा सिंगरौली जिले में 12315 किसानों ने पंजीयन कराया है। संभाग में गत वर्ष की तुलना में किसानों के पंजीयन में 21 प्रतिशत की कमी आई है।
गत वर्ष की तुलना में किसानों के पंजीयन में रीवा जिले में 27 प्रतिशत, सतना में 15 प्रतिशत, सीधी में 20 प्रतिशत तथा सिंगरौली में 29 प्रतिशत की कमी आई है। संभाग में गत वर्ष की तुलना में पंजीकृत किसानों द्वारा दर्ज किए गए कुल रकबे में भी 16 प्रतिशत की कमी आई है। मण्डियों तथा खुले बाजार में गेंहू के अच्छे दाम मिलने एवं खेती के विविधीकरण के कारण गेंहू के स्थान पर सरसों तथा चने को प्राथमिकता देने के कारण पंजीयन में कमी आई है।