एमपी में खाद के नए भाव जारी, फटाफट से जानें डीएपी-यूरिया के नए रेट्स

DAP Urea Rate MP: इन दिनों किसान बोनी के काम में लगे हुए है और खाद के नए रेट भी जारी किए गए है.

Update: 2022-10-30 01:38 GMT

MP Urea DAP Rates: खेती का काम इन दिनों लगातार बढ़ रहा है और किसान चना, मसूर, अल्सी, सरसों एवं गेहू आदि की बोनी कर रहे है। ऐसे में उन्हे खाद की महती आवश्यकता पड़ रही है। इसी बीच खाद के रेट भी सामने आ रहे हैं। मीडिया खबरों में जो खाद के रेट को लेकर जानकारी सामने आ रही है उसके तहत किसानों को इस भाव में खाद मिल रही है।

इन खाद की होती है जरूरत

इन दिनों किसान जिस तरह के फसलों की बोनी कर रहे है उसके लिए बोनी में सबसे ज्यादा डीएपी खाद की जरूरत होती है। तो वही पौधो को बढ़ने में यूरिया खाद टॉनिक की तरह काम करती है। यही वजह है कि इन दिनों दोनों ही खाद की जरूरत बढ़ जाती है।

खाद के लिए करना पड़ता है संघर्ष

ज्ञात हो किसानों को सरकार सब्सिडी पर खाद उपलब्ध कराती है। तो वही व्यापारी मंहगे दामों पर खाद बेचते है। यही वजह है कि किसान खाद के लिए काफी संर्घष करते है। जिससे वे सरकार की सब्सिडी वाली सस्ते दाम पर खाद की खरीदी कर सकें।

150 रूपये बढ़ी है कीमत

खाद के बाजार कीमत जो सामने आ रही है उसके तहत डीएपी 1200 प्रति 50 किलों बोरी के भाव पर बिकती है। इसमें 150 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है। उस हिसाब से 1350 रूपये में 50 किलों खाद बाजार में बिक रही है। दरअसल डीजल-पेट्रोल की कीमते बढ़ने से खाद के दामों पर भी इसका असर पड़ रहा है, ऐसे में सरकार को खाद के दामों पर विचार करने होगे।

जाने क्या खाद के दाम

अगर किसान यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपए देने होंगे।

वही डीएपी 50 किलोग्राम की एक बोरी सब्सिडी के साथ किसानों को 350 रूपये में मुहैया कराई जाएगी।

इसके अलावा एनपीके खाद को खरीदने किसानों को 50 किलो की एक बोरी में सब्सिडी के साथ 14 से 70 रुपए में दी जाएगी।

लाभार्थी किसान अगर एमओपी खाद सब्सिडी और नई कीमतों के साथ किसानों को 50 किलो की बोरी 17 ₹100 में प्राप्त होगी।

Tags:    

Similar News