एमपी में नई पहलः लोग अपनी पसंदीदा मूवी फ्री में देख सकेंगे, गिफ्ट भी मिलेगा किंतु यह करना होगा

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल जिला प्रशासन द्वारा नई पहल प्रारंभ की गई है। जिसके तहत लोगों को अपनी पसंदीदा मूवी के लिए फ्री में टिकट दिए जाएंगे। ऐसे में वह मुफ्त में अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकेंगे।;

Update: 2023-08-30 11:26 GMT

मध्यप्रदेश के भोपाल जिला प्रशासन द्वारा नई पहल प्रारंभ की गई है। जिसके तहत लोगों को अपनी पसंदीदा मूवी के लिए फ्री में टिकट दिए जाएंगे। ऐसे में वह मुफ्त में अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकेंगे। किंतु इसके लिए उन्हें एक काम करना होगा। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले या फिर ऐसे यूथ जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल हो रही है उनके नाम बताने होंगे। ऐसा करने वालों को उनकी मनपसंद फिल्म के दो टिकट मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे।

यह करना होगा

भोपाल जिला प्रशासन ने वोटर्स को जागरुक करने के लिए यह पहल प्रारंभ की है। ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो गई है अथवा 18 वर्ष की हो रही है उनके नाम बताने वालों को यह अवसर मिल सकेगा। इसके साथ ही उन लोगों को भी फ्री मूवी के टिकट दिए जाएंगे जो यह बताएंगे कि अब इस दुनिया में नहीं रहे वोटर्स का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल है। ऐसे यूथस और व्यक्तियों की जानकारी वॉट्सऐप नंबर 9926390491 पर प्रदान की जा सकती है। जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच की जाएगी। सही जानकारी होने पर आपसे कान्टेक्ट किया जाएगा।

50 आकर्षक उपहार भी शामिल

अपने बूथ की जानकारी देने पर 50 आकर्षक उपहार भी जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा। सहायक नोडल अधिकारी (स्विप प्रोग्राम) संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक अभियान में शामिल होने के लिए बारकोड स्कैन करना होगा। यहां पर यह बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुरोध पर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के दावे-आपत्ति बुलाने का समय बढ़ा दिया गया है। पूर्व में इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त तय थी जिसको अब 11 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 1 अक्टूबर तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मताधिकार दिए जाने और मतदाताओं के नाम जोड़ने व काटने की कार्यवाही की जा सकेगी।

4 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

दावा आपत्तियों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरुक करने के लिए आईईएस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मतदान के इतिहास एवं मौलिक लोकतांत्रिक विशेषाधिकार के संबंध में बताते हुए सीईओ देवांग सिंह ने युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने और वोटर आईडी बनवाने की अपील की।

Tags:    

Similar News