बड़ी खबर: स्कूलों में पढ़ाने के लिए करना होगा नया डिप्लोमा कोर्स, एमपी राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों के DEO को जारी किया पत्र
स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाने के लिए डिप्लोमा करेंगे राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों के डीईओ को जारी किया पत्र
MP Post Graduate Diploma in Teaching English News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को एक वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कराया जा रहा है। यह डिप्लोमा प्रदेश भर के शिक्षकों को कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक जिले से दो शिक्षकों को अनिवार्य रूप से इस कोर्स को कराया जाना है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शिक्षक जिले के अन्य शिक्षकों को कोर्स करने के बाद ट्रेंड करेंगे। नई शिक्षा नीति में प्राइमरी स्तर से बच्चों को अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान देना है इसलिए यह व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई गई है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है।
बता दें की राज्य शिक्षा केंद्र के तहत आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है, यहां पर एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स जुलाई से शुरू हो रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को अंग्रेजी भाषा शिक्षण की नई पद्धतियों, नवाचारों व भाषा के विभिन्न कौशलों के बारे में बताया जाता है।
मध्य प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को अंग्रेजी शिक्षण, प्रशिक्षण एवं पाठ्य पुस्तक लेखन के कार्य में लगाया जाएगा। यह कोर्स बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से संबद्ध है तथा यह कोर्स इस वर्ष 1 जुलाई से 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इस कोर्स के लिए प्रत्येक जिले से दो शिक्षकों को ऑनलाइन प्रवेश के माध्यम से भेजा जाना अनिवार्य होगा। इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया rsk. mponline.gov.in के माध्यम से शुरू की गई है। इसके लिए शासकीय माध्यमिक, उच्च, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों में से दो के नाम मांगे गए हैं। यह शिक्षक न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की हो तथा उसकी उम्र 50 साल से ज्यादा न हो तथा एक वर्ष का अंग्रेजी अध्यापन का अनुभव हो।