पुलिसिया कार्रवाई में लापरवाही, हाईकोर्ट सख्त, कटनी में टीआई -इंस्पेक्टर सहित आरक्षक सस्पेंड
MP Katni News: हाईकोर्ट के निर्देश पर एमपी के कटनी में पदस्थ टीआई-इंस्पेक्टर एवं आरक्षक को एसपी ने किया सस्पेंड;
MP Katni Police Ki News: पुलिसिया कार्रवाई में लापरवाही मिलने पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के न्यायाधीश विवेक कुमार अग्रवाल ने कटनी पुलिस (Katni Police) की जमकर क्लास ली है। तो वही हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन ने थाना प्रभारी संजय दुबे सहित उनके साथ ही सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
नाबालिग लड़की का था मामला
जानकारी के अनुसार 2021 में स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु की एक लड़की के साथ ज्यादती की घटना हुई थी। मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में चल रही है। इस मामले में हाईकोर्ट को पुलिस की लापरवाही पाई गई है। जिसके बाद न सिर्फ कटनी एसपी को हाईकोर्ट ने तलब किया था बल्कि थाना प्रभारी सहित अन्य को सस्पेड किए जाने के निर्देश दिए थे।
लाइन अटैच से क्या होगा
दरअसल इस मामले की सुनवाई कर रहे हाइकोर्ट विद्रवान न्यायाधीश ने कहा कि लाइन अटैच से क्या होगा, ये कोर्ट का समय नहीं बर्बाद कर सकते इन पर मेजर पेनाल्टी के लिए जाँच बिठाए। जांच बिठाने से पूर्व लापरवाही बरतने वाले सभी को निलंबित के निर्देश भी दिए।