एमपी के इस शहर में पूजे गए नाथूराम गोडसे, कांग्रेस ने इसे कहा दुर्भाग्यपूर्ण
MP Gwalior News: एमपी के ग्वालियर में भारत हिन्दु महासभा ने नाथूराम गोडसे की पूजा करके शहर में प्रतिमा लगाने उठाई मांग
MP Gwalior Nathuram Godse News: एमपी के ग्वालियार की चर्चा का कारण है कि इस शहर में नाथूराम गोडसे की पूजा की जाती है। मंगलवार को भारत हिन्दु महासभा के पदाधिकारियों ने नारायण अप्टे की बरसी पर महात्मा गांधी की हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना की है। इस दौरान सभी ने नारे लगाकर शासन-प्रशासन से शहर के चौराहे में गोडसे की प्रतिमा लगाए जाने की मांग भी उठाई है।
कांग्रेस ने कहा इसे दुर्भाग्यपूर्ण
ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसने महात्मा गांधी की हत्या की वे पूजे जा रहे है। कांग्रेस का कहना है कि यह सब भाजपा से जुड़ा हुआ है। यह महासभा भाजपा का ही अंग है।
महासभा ने बताया बलिदानी
महासभा के लोगो ने बताया कि वे आज बलिदान दिवस मना रहे है, उनका कहना है कि भारत विभाजन को लेकर ऐसे लोगों ने अपना बलिदान दिया। जिससे वे उनके बलिदान को याद कर रहे है।
ग्वालियर में है गोडसे मंदिर
ग्वालियर ऐसा शहर है जहां नाथूराम गोडसे का मंदिर बना हुआ है। मंदिर में गोडसे की प्रतिमा भी लगी हुई है। पूरा देश महात्मा गांधी को पूजता है, लेकिन ग्वालियार का भारत हिन्दू महासभा गोडसे को नमन करता है। यहां गोडसे अध्ययनशाला भी खोली गई है। जिससे उनके विचारों को जन-जन तक पहुचाया जा सकें।