बड़ी खबर: 421 गांव व 220 ग्राम पंचायतें मिला कर नागदा बनेगा एमपी का 54वां जिला, नोटिफिकेशन जारी

Nagda MP 54th Jila News: एमपी के नागदा को मध्य प्रदेश का 54वां जिला बनाने के लिए शासन ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Update: 2023-08-02 03:40 GMT

Nada Jila Notification: एमपी के लाखो नागरिको के लिए जरूरी खबर सामने आई है। एमपी के नागदा को मध्य प्रदेश का 54वां जिला बनाने के लिए शासन ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नागदा, खाचरौद, आलोट और ताल को मिलाकर नया जिला बनेगा।

मिली जानकारी के अनुसार पहले उन्हेल को भी इसमें शामिल किया जा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते इसे शामिल नहीं किया गया। इसके लिए शासन ने 30 दिन में दावे-आपत्ति मांगे हैं। इसके बाद फाइनल नोटिफिकेशन जारी होगा। नागदा में 421 गांव व 220 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।

इन जिलों में गठित होंगी नई तहसीलें

बता दें की नागदा को जिला बनाने के साथ ही बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो नई तहसीलों के गठन की मंजूरी दी गई है, जिसमें नर्मदापुरम के शिवपुर और सीधी जिले के मड़वास शामिल हैं। शिवपुर में कुल 57 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं। इसके लिए 14 नए पद स्वीकृत हुए हैं। वहीं मड़वास में कुल 31 पटवारी हल्के तथा 61 ग्राम समाविष्ट होंगे। इसके लिए 20 पद स्वीकृत हुए हैं।

Tags:    

Similar News