एमपी में सेकंड ईयर का नया सिलेबस तैयार छात्रों को पढ़ाया जाएगा संगीत, फैशन डिजाइनिंग और वैद-कर्मकांड
MP News: अब बीए के छात्रों को वैकल्पिक के तौर पर भारतीय संगीत विषय के अंतर्गत संगीत एवं वाद्यों का योगदान, भरत-नाट्यम, फैशन डिजाइनिंग और वैद-कर्मकाण्ड पढ़ाया जाएगा।;
एमपी: हायर एजुकेशन (Higher Education) द्वारा यूजी सेकंड ईयर का नया सिलेबस (UG Second Year syllabus) जारी कर दिया गया है। अब बीए के छात्रों को वैकल्पिक के तौर पर भारतीय संगीत विषय के अंतर्गत संगीत एवं वाद्यों का योगदान, भरत-नाट्यम, फैशन डिजाइनिंग और वैद-कर्मकाण्ड पढ़ाया जाएगा। सभी कोर्स के विद्यार्थी इसे इलेक्टिव जेनरिक विषय (Elective generic theme) के तौर पर चुन सकेंगे। इसमें फिल्मी गाने व संगीत रचनाएं सिखाई जाएंगी। भारतीय फिल्म संगीत के इतिहास से लेकर करियर के लिहाज से उसके भविष्य तक सब कुछ पढ़ाया और सिखाया जाएगा। यही नहीं फिल्म संगीत में शास्त्रीय संगीत का पक्ष, संगीत शब्दावली और ताल व तंत्र वाद्यों का उपयोग भी सिखाया जाएगा। यह पेपर 30 अंक का रहेगा।
प्रथम वर्ष की परीक्षा के बाद विद्यार्थी द्वितीय वर्ष की क्लास में बैठ सकेंगे
बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीए के साथ बीएचएससी, होटल मैनेजमेंट, बीए पत्रकारिता व जनसंचार तथा प्राच्य संस्कृत शास्त्री जैसे कोर्स और बीए सहित सभी यूजी कोर्स का सिलेबस जारी कर दिया गया है। मेजर, जेनरिक माइनर, इलेक्टिव-वैकल्पिक और फाउंडेशन के सभी सिलेबस जारी कर दिए गए हैं। सभी कोर्स में जेनरिक में नए विषय जोडे़ गए हैं। प्रथम वर्ष की परीक्षा के बाद विद्यार्थी द्वितीय वर्ष की क्लास में बैठेंगे।
जून के अंत तक छपेंगी किताबें
बताया गया है कि जून अंत तक किताबें छप कर आ जाएंगी। क्योंकि जुलाई प्रारंभ में ही द्वितीय वर्ष की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जून में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होगी। गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के पहले वर्ष में 25 वोकेशनल विषय थे। लेकिन इस बार वैकल्पिक के कई नए विषय जोडे़ गए हैं। इसके बाद 2023 में अंतिम वर्ष का सिलेबस बदलेगा। 2024 में इसे एमए, एमकॉम और एमएससी जैसे पीजी कोर्सेस में लागू किया जाएगा।