Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List: छात्रों को मिलेंगे ₹8000 से ₹10000 प्रति माह 2023
MP Seekho Kamao Yojana Courses List 2023: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगारों के लिए एक सीखो कमाओ योजना लेकर आए हैं। जैसा किसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि सीखो और कमाओ।;
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List 2023, MP Seekho Kamao Yojana Courses List 2023: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगारों के लिए एक सीखो कमाओ योजना लेकर आए हैं। जैसा किसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि सीखो और कमाओ। इस योजना में सीखने के दौरान ही बेरोजगारों को 8 से 10 हजार रुपए दिए जाने की व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है कि जब ट्रेनिंग के समय से ही बेरोजगारों को पैसे मिलेंगे और बाद में उन्हें उसी स्थान पर काम ही मिल जाएगा। प्रदेश सरकार की यह योजना बेरोजगारी दूर करने एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आज इसके लिए पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है आइए देखें किसे कहां कहां मिल सकता है रोजगार।
बेरोजगारों का होगा भला Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Kya Hai
वर्तमान प्रदेश सरकार कि सीखो कमाओ योजना को विपक्षी नेता चुनावी घोषणा कह रहे हैं। चाहे जो हो लेकिन सरकार की इस योजना से अवश्य ही बेरोजगारों का भला होने वाला है। आज पढ़े-लिखे नौजवान घर बैठकर मां बाप पर बोझ बने हुए हैं या फिर 2-5 हजार की नौकरी कर अपना जीवन खपा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है अवश्य ही बेरोजगारों को इस योजना से लाभ प्राप्त होगा।
यहां क्षेत्र में मिलेगी नौकरी Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Me Registration Kaise Kare
योजना के तहत बेरोजगार युवकों को केवल नौकरी के लिए तैयार नहीं किया जाएगा। वह नौकरी करना चाहे तो नौकरी करें। अगर अपना रोजगार करना चाहते हैं तो स्वयं का रोजगार भी कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से उन्हें इसी तरह तैयार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार काला, मीडिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लेखा, बीमा, बैंकिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, रेलवे, आईटीआई, अस्पताल एंड नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कानून एवं विधि सेवा तथा अन्य कई क्षेत्रों में बेरोजगारों को अवसर दिया जाएगा।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Me Kitan Stipend Milega
सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन करने वाले बेरोजगार छात्रों को जिन्होंने पांचवी, दसवीं, तथा बारहवीं योग्यता रखते हैं उन्हें 8000, जिनके पास आईटीआई पास सर्टिफिकेट है उन्हें 8500, जिनके पास डिप्लोमा कोर्स की डिग्री है उन्हें 9000 तथा डिग्री धारकों को यूजी और पीजी पास उम्मीदवारों को 10000 रुपए बतौर स्टाइपेंड दिए जाएंगे।
शुरू हुई प्रक्रिया Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Me Online Registration Kaise Kare
15 जून 2023 से सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है. बताया गया है कि 15 जुलाई को मार्केट प्लेसमेंट प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए युवाओं से आवेदन लिया जाएगा। 31 जुलाई को प्रतिष्ठानों और मध्य प्रदेश शासन के बीच अनुबंध हस्ताक्षर किए जाएंगे। 1 अगस्त से युवाओं के हाथ में काम आ जाएगा।