एमपी: 12वी टॉपर छात्रा की फोटो से मनचलों ने की छेड़छाड, कर दिया वायरल
एमपी के ग्वालियर में 17 वर्ष की एक छात्रा का फोटो वायरल;
Gwalior News: 17 वर्ष की एक छात्रा ने अपने जन्मदिन उत्सव की फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में जैसे ही अपलोड किया तो उसके गांव के मनचाले युवकों ने उसकी फोटो से फोटो से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील रूप दे दिया। अश्लील फोटो सामने आने के बाद छात्रा और उसके परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने ग्वालियर एसपी से इसकी शिकायत की।
12वीं बोर्ड की टॉपर है छात्रा
जानकारी के तहत छात्रा भिंड जिले की रहने वाली है और 12वी बोर्ड में 93 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर रही है। जिसके चलते वह प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना लेकर ग्वालियर में पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया है और किराए का कमरा लेकर रहती है। 15 जून को उसका बर्थ-डे था। उसने अपने बड़े पिता के बेटे के साथ केक काटा। फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए। छात्रा के गांव के कई व्हाटसॉप ग्रुप में उसकी छेड़छाड़ वाली फोटो पहुचने से घर के लोगो के होश उड़ गए और उन्होने शिकायत की।
पुलिस कर रही पूछताछ
मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है, चूंकि कई ग्रुप में फोटो शेयर की गई है, जिसके चलते पुलिस को असली आरोपी तक पहुचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।