MPPEB: एमपी में इन पदों में पहली बार निकली बंपर भर्ती, 1 नवम्बर से आवेदन शुरू, जाने नियम और शर्त
Mppeb Recruitment: अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क 500 रूपये देना होगा। वही एससी, एसटी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये देने होंगे।;
Mppeb Recruitment: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि 1 नवम्बर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके लिए 15 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। अभ्यर्थी आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र में संशोधन 20 तक
Mppeb द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार जहां आवेदन 1 नवम्बर से स्वीकर किये जायेंगे। तो वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है। आवेदन पत्र में संशोधन 20 नवम्बर तक किया जा सकता है। साथ ही बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है।
क्या है आवेदन शुल्क
जानकारी के अनुसार अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क 500 रूपये देना होगा। वही एससी, एसटी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये देने होंगे।
वहीं बताया गया है कि आनलाइन आवेदन अगर कियोस्क से किया जाता है तो उसके लिए 60 रूपये पोर्टल का शुल्क निर्धारित किया गया है।
यहां होगी परीक्षा
एमपीपीईबी द्वारा बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के 7 शहरों में किया जायेगा। बताया गया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर जिले में परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं।
अन्य जानकारी कुछ इस तरह
-आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
-आवेदक का अधार पंजीयन होना चाहिए।
-आवेदक को परीक्षा में फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा।
-फोटो युक्त पहचान पत्र के लिए आवेदक पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसंेस, आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं।
-परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैल्कुलेटर, टेबलेट लेकर जाना प्रतिबंधित हैं।