MPBSE 10th-12th Exam 2023 Date: एमपी बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान, 10वीं एवं 12वीं कक्षा के एग्जाम फरवरी-मार्च में होंगे, देखें पूरा शेड्यूल
MPBSE 10th-12th Exam 2023 Date: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है. परीक्षाएं 15 फ़रवरी से शुरू होंगी. यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल...;
MPBSE 10th-12th Exam 2023 Date Announced: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बोर्ड की परीक्षाएं समय पर आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। परीक्षाएं 15 फ़रवरी 2023 से शुरू होंगी, जो 25 मार्च 2023 तक चलेंगी। उक्त तिथियों के अंदर प्रायोगिक एवं मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल...
फरवरी और मार्च में होगी परीक्षाएं
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के जन सम्पर्क द्वारा जारी की गई जानकारी के तहत 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी, जबकि मुख्य परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित कराई जाएंगी, हालांकि परीक्षा की विस्तृत कार्यक्रम अभी घोषित नही किया गया है। आगामी समय में डेट-बाई-डेट परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
समय पर होगी परीक्षाएं
शिक्षा सत्र वर्ष 2022-23 में की परीक्षाएं समय पर आयोजित कराई जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि कोविड संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर भी असर पड़ा है। गत वर्ष परीक्षाएं विलंब से आयोजित कराई गई थी, जबकि इसके पूर्व परीक्षा नहीं हुई थी। तो वही इस वर्ष पूर्व की तरह समय पर परीक्षा कराने के लिए बोर्ड समय तय कर रहा है।