अगले 5 दिन एमपी के लिए भारी, फिर बन रहे दो नए वेदर सिस्टम, इन जिलों में होगी तेज बारिश
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर एक बार भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।;
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर एक बार भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। बता दें कि पिछले 24 घंटो के दौर प्रदेश के कई इलाको में मध्यम बारिश तो कहीं बूंदा-बादी जारी है। इसी प्रकार राज्य की विभिन्न इलाको में पिछले दिनों तेज़ धूप भी देखने को भी मिली जिससे प्रदेश के लोग परेशान थे। अब राज्य के लोगो को गर्मी से निजात मिलने वाली है।
जानकारी के अनुसार एमपी में दो वेदर सिस्टम एक्टिव होने जा रहें हैं जो प्रदेश भर में तेज़ बारिश करा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार ये अगले पांच दिन प्रदेश भर में अच्छी खासी बारिश कराएंगे। इस दौरान बिजली गिरने के आसार भी मौसम विभाग ने जताये हैं।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम बनने लगा है। विभाग के अनुसार यह बहुत ज्यादा प्रभावी तो नहीं है, लेकिन प्रदेश के कई इलाको बारिश जरूर कराएगा। इसी तरह बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) बनने लगा है। जो पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा और प्रदेश के विभिन्न इलाको मे भारी बारिश करा सकता है।
इन इलाको में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 9, 10 सितंबर को इन वेदर के सिस्टम एक्टिव होने से इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम समेत दक्षिणी इलाकों में बारिश का दौर रहेगा। विभाग ने जानकारी दी कि पडोसी राज्य यूपी की तरफ ऊंचाई पर स्थित ट्रफ लाइन 12 सितंबर तक एमपी के ग्वालियर-चंबल बेल्ट में नीचे आ जाएगी। इससे दूसरा सिस्टम 12 सितंबर से एक्टिव हो जाएगा। बताया जा रहा है जिससे तीन दिन तक भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सागर, रायसेन, विदिशा, गुना, ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड समेत कई इलाकों में तेज़ बारिश होगी ।