एमपी नगरीय निकाय चुनाव नजदीक, अब असामाजिक तत्वों की खैर नहीं

MP Nikay Chunav News: वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav) और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) का दौर चल रहा है।;

Update: 2022-06-09 06:26 GMT

MP Nagariya Nikay Chunav News: वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav) और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) का दौर चल रहा है। इन चुनावों को देखते हुए राज्य चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी शुरू की जाए। राज्य चुनाव आयुक्त के इस निर्देश के बाद तो अब असामाजिक तत्वों की खैर नही है। क्योंकि अब जिले के हर निगरानी सुदा बदमासों तथा पेशेवर अपराधियों पर विशेष नजर रखी जायेगी।

11 से जमा होंगे नामंकन पत्र

जनकारी के अनुसार 11 जून से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नमांकन भरने की प्रक्रिया शुरू कर हो जायेगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कहना है कि सभी जिला कलेक्टर आवश्यक व्यवस्था बना लें। साथ ही उनका कहना था कि अपराधी किस्म के लोगों पर विशेष नजर रखी जाय।

शस्त्र धारकों पर रखें नजर

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कहना है कि शस्त्र धारक आम लोगो पर भी नजर बना कर रखी जाय। क्योकि इनके द्वारा अगर चुनाव में किसी तरह इनके द्वारा गडबडी फेलानी की आशंका हो तो लायसेंस निलंबित करते हुए शस्त्र थाने में जमा करवा लिया जाय।

चलाया जाय अभियान

कहा गया है कि अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाया जाय। मतदान से दो दिन पहले से लेकर मतदान सम्पन्न हो जाने तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाय।

साथ ही कहा गया है कि यह भी ध्यान दिया जाय कि मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए उन्हे मतदान स्थल तक लाने ले जाने के लिए निजी वाहनो का प्रयोग न करने पाये। इस पर विशेष नजर रखी जाय। वही कहा गया है कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाबल तैनात किये जायं। थाने में अतिरिक्त सुरक्षा बल रखा जाय जिससे किसी भी तनाव व गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत स्थिति सम्हाली जा सके। 

Tags:    

Similar News