एमपी: जेल पहुचें जबलपुर के टीआई, महिला आरक्षक ने शरीरिक सबंधं बनाने का लगाया था आरोप
Jabalpur MP News: जेल की सलाखों में पहुचे एमपी के जबलपुर टीआई संदीप आयाची
Jabalpur MP News: एमपी के जबलपुर महिला थाना की पुलिस ने फरार चल रहे टीआई संदीप आयाची को पाटन के बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए टीआई को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। दरअसल 47 वर्षीय टीआई संदीप दुबे अयाची पर एक महिला आरक्षक ने शादी का झांसा देकर शरीरिक सबंध बनाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ महिला थाना में रेप का केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद से टीआई फरार चल रहे थें।
5 हजार का था ईनाम
रेप केस में फरार चल रहे टीआई की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने 5 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। तो वही लगातार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। आखिरकार पाटन बाईपास पर महिला थाना की पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया।
सुर्खियों में रहा है मामला
ज्ञात हो कि टीआई और महिला आरक्षक का यह मामला उस समय चर्चा में आ गया था। जब महिला आरक्षक ने पहले कटनी एसपी को ज्ञापन पत्र देकर टीआई अयाची के खिलाफ शिकायत करते हुए रेप का आरोप लगाया था। बाद में उक्त आरक्षक ने टीआई को पिता तुल्य भी बताया था। तो वही बाद महिला आरक्षक ने थाना में केस दर्ज करवाया था।