MP Teacher's Bharti : मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का आज आखरी दिन, आज ही करा ले वेरिफिकेशन
MP Teacher's Bharti: Today is the last day of Madhya Pradesh teacher recruitment process, get it verified today...MP Teacher's Bharti : मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर अब नया सत्यापन आया है. जानकारी के मुताबिक वेरिफिकेशन कराने का 15 जून से बढाकर 23 जून किया गया. ;
MP Teacher's Bharti: Today is the last day of Madhya Pradesh teacher recruitment process, get it verified today
MP Teacher's Bharti : मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर अब नया सत्यापन आया है. जानकारी के मुताबिक वेरिफिकेशन कराने का 15 जून से बढाकर 23 जून किया गया.
भेजा जा रहा मैसेज
MP Online के माधयम से जो भी अभ्यर्थी अभी तक वेरिफिकेशन नहीं कराए है उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS भेज कर सूचना दी जा रही है. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया की जिन्होंने इस बात को फॉलो नहीं किया उसका आवेदन निरस्त माना जायेगा.
माध्यमिक शिक्षकों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1- टीईटी पास परीक्षा का सर्टिफिकेट
2- 10वीं पास का सर्टिफिकेट
3- 12वीं पास का सर्टिफिकेट
4- ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
5- बीएड या डीएलएल का सर्टिफिकेट
6- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
7- आयु प्रमाण पत्र
8- जाति प्रमाण पत्र
9- फिजिकली चैलेंज सर्टिफिकेट (अगर इस कैटेगरी में आते हैं तब)
10- एड्रेस सर्टिफिकेट
11- चरित्र प्रमाण पत्र