MPPSC SFS 2023: एमपी राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना जारी, कब होगा एग्जाम फटाफट जान लें
MP News: राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के शेड्यूल का अवलोकन कर सकते हैं।;
राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के शेड्यूल का अवलोकन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 02 नवम्बर दोपहर 12 बजे तक है। जबकि आवेदन पत्र में बदलाव करने का अवसर 4 नवम्बर तक रहेगा। अभ्यर्थियों को प्रति चुनौती 50 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीएससी एसएफएस 2023 एग्जाम शेड्यूल
एमपीपीएससी राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसम्बर रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा एक ही दिन दो पॉलियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का प्रवेश पत्र 8 दिसम्बर को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। दो पॉलियों में होने वाली इस परीक्षा के प्रथम पॉली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जिसमें सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पॉली का समय दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक रहेगा। इसमें सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर होगा।
एमपीपीएससी एसएफएस 2023 एज लिमिट
राज्य वन सेवा भर्ती अभियान के तहत सहायक वन संरक्षक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि वन रेंजर के लिए आयु सीमा 21 से 33 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। एमपीपीएससी राज्य वन सेवा भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 139 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 13 रिक्तियां सहायक वन संरक्षक के पद के लिए और 126 वन रेंजर पदों के लिए हैं।
एमपीपीएससी एसएफएस 2023 सैलरी
राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। सहायक वन संरक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 56 हजार 100 रुपए से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक वेतन मिल सकता है। जबकि वन रेंजर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 36 हजार 200 रुपए से लेकर 1 लाख 14 हजार 800 रुपए तक वेतन मिल सकता है। राज्य सरकार की अन्य सुविधाएं भी चयनित अभ्यर्थियों को मिल सकेंगी।