MP SCHOOL: सरकारी स्कूलों में नई पहल, बच्चों को मार्गदर्शन देंगे पूर्व छात्र

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पुराने छात्र अनुभव करेगे शेयर।;

Update: 2021-11-01 06:17 GMT

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्य तरह का ज्ञान दिलाने के लिए मध्यप्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) नई पहल करने जा रहे है। इसके लिए पढ़ाई कर चुके ऐसे छात्रों की तलाश की जाएगी जो अपनी फील्ड में कुछ खास कर रहे हैं। यानी की जो सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज, मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल फील्ड में सफल हुए हैं। ऐसे छात्रों को स्कूल से जोड़ा जाएगा और जिससे उनके अनुभव का लाभ उस स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिल सके। उनके अनुभव और सहयोग से छात्रों को करियर चुनने से लेकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मंत्र मिल सके।

बनाए जा रहे ग्रुप 

जानकारी के तहत शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar)के निर्देश पर स्कूलों में इस तरह के ग्रुप भी बनाए जाने पर काम शुरू कर दिया है। इससे पुरा छात्रों को जोड़ा जाएगा। उनसे स्कूल के प्राचार्य बातचीत कर स्कूल और छात्रों के करियर को संवारने में मदद करने के लिए प्रेरित करेंगे। विभाग ने माना कि सरकारी स्कूल के बच्चों को समय पर गाइडेंस नहीं मिल पाता है, इस कारण कई बार होनहार छात्र भी सफलता से दूर रह जाता है। इसी कारण विभाग ने अब ऐस पूर्व छात्रों के सहयोग लेने पर कार्य योजना शुरू की है। विभाग को उम्मीद है कि भावनात्मक लगाव होने के कारण पूर्व छात्र ही स्कूल की मदद के लिए आगे आ जाएंगे। ऐसे में वे करियर कांउसलिंग से लेकर पढ़ाने और आर्थिक मदद तक दे सकते हैं।

प्रयोग रहा है सफल

खबरों के मुताबिक भोपाल के सरस्वती स्कूल के पूर्व छात्रों के ग्रुप ने आपस में मिलकर स्कूल के बच्चों की काफी मदद की थी। उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई में सहयोग तो किया ही ऐसे छात्रों की भी समस्या दूर हुई जिनके पास मोबाईल नही था और सहयोग से मोबाईल की व्यावस्था एवं ऑनलाइन पढ़ाई से उन्हे जोड़ा गया। यह प्रयोग सफल रहा। तो वही अब सरकारी स्कूलों में भी यह प्रयोग करने की तैयारी की जा रही है। जिससे सरकारी स्कूल छात्रों को इसका लाभ मिल सकें।

Tags:    

Similar News