MP Rojgar Mela 2023: एमपी के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 31 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला
Indore Rojgar Mela 31 July 2023: मध्य प्रदेश मेंमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं।;
Indore Rojgar Mela 31 July 2023: मध्य प्रदेश मेंमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में 31 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय इंदौर में रोजगार मेले (Indore Rojgar Mela) का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 300 से अधिक युवाओं को नौकरी दिलवायी जाएगी।
उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई नेकि एक दिवसीय रोजगार मेला 31 जुलाई 2023 (सोमवार) को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) पोलोग्राउन्ड इन्दौर में आयोजित होगा।
बता दें की उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- शैफाली बिजनेश सोल्यूशन, चेकमेट सर्विसेज, एसडी कन्सल्टेन्ट, व्ही फाईव ग्लोबल (भारती एयरटेल), डी.टी. इण्डस्टीज, जस्टडॉयल, एल.आई.सी. एवं मेनपॉवर सर्विसेज आदि के लगभग 300 से अधिक अधिक विभिन्न पदों जैसे-सेल्स एक्जिकेटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, सैल्स, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, पेकर, ऑपरेटर, बीमा सलाहकार आदि के पदों हेतू आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।
उक्त मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदक जो की अनपढ़ से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण है अथवा तकनिकी योग्यता है को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों साथ लाकर मेले में भाग ले सकते हैं।