MP Ring Road: ये रोड होगी 80 मीटर चौड़ी, 39 गांवों की 1600 एकड़ जमीन की जाएगी अधिग्रहित
MP Ring Road News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा परिवहन विभाग को नया बायपास और पश्चिमी रिंग रोड 140 किलोमीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव भेजा गया है.;
MP Ring Road News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा परिवहन विभाग को नया बायपास और पश्चिमी रिंग रोड 140 किलोमीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें से केंद्र सरकार ने 64 किलोमीटर स्वीकार कर लिया है और बहुत जल्द ही मध्य प्रदेश के पश्चिमी रिंग रोड को चौड़ा किया जाएगा.जिसमें 39 गांवों में लगभग 1600 एकड़ जमीन दी जाएगी और लगभग 600 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा उससे संबंधित बैठक शुरू कर दी गई है अब बहुत जल्दी इस परियोजना को शुरू किया जाएगा अगर आप पूरी खबर जाना चाहते हैं तो आर्टिकल पर बने रहिए चलिए जानते हैं
पश्चिमी रिंग रोड चौड़ा करने का काम कब से शुरू होगा
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस बात की सूचना दी गई है कि परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है इसमें से परिवहन विभाग ने कहा है कि 64 किलोमीटर तक का सड़क चौड़ा किया जा सकता है और उसे 10 lane तक बनाया जाएगा उसे संबंधित नोटिफिकेशन बहुत जल्दी जारी किया इसके लिए आसपास के गांव की जो जमीन है उसके अधिकरण करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के इंदौर और धार-पीथमपुर के गांवों को मिलाकर शिप्रा के पास से नेटरेक्स तक बनाया जाएगा। हातोद में अरनिया, उषापुरा, मिर्जापुर, बड़ोदियापंथ, अकसोदा, सिकंदरी, पलादी, जिंदाखेड़ा, नहरखेड़ा, बसांद्रा, कनाडिय़ा, पलासिया, जम्बुदी सर्वर, मांगलिया, अरनिया और अजनोटी इत्यादि गांवों को शामिल किया जाएगा सड़क निर्माण का जो भी खर्चा आएगा उसमें से 75% केंद्र और 25% राज्य सरकार देगी
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे इंदौर से सीधे जुड़ेगा
अगर यह सड़क बन जाता है तो इसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस से जोड़ दिया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति इंदौर से सीधे दिल्ली मुंबई सड़क के द्वारा आसानी से जा सकेगा बहुत जल्द ही परियोजना का शुभारंभ हो जाएगा